insamachar

आज की ताजा खबर

Supreme Court
भारत

NEET-UG 2024 परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने NTA, केंद्र और CBI को 10 जुलाई को हलफनामा दाखिल करने को कहा

NEET-UG 2024 परीक्षा: सुप्रीम कोर्ट ने NTA, केंद्र और CBI को बुधवार, 10 जुलाई को शाम 5 बजे हलफनामा दाखिल करने को कहा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई 11 जुलाई के लिए टाल दी।

सुप्रीम कोर्ट ने NTA से उन उम्मीदवारों की पहचान करने को कहा जिन्हें NEET-UG पेपर लीक से फायदा हुआ। सुप्रीम कोर्ट ने NTA से उन केंद्रों/शहरों की पहचान करने को भी कहा जहां लीक हुआ था।

NEET मामले में याचिकाकर्ता के वकील वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र हुड्डा ने बताया, “कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस बात को माना कि पेपर लीक हुआ है। उन्होंने कहा है कि अगर पेपर लीक हुआ है तो यह देखना है उसका प्रभाव कहां तक हुआ है… कोर्ट जानना चाहता है कि अब तक इस मामले में क्या जांच हुई है, कब पेपर लीक हुआ है, वह कितने बड़े पैमाने पर फैला है, यह सब जानने के बाद ही कोर्ट कोई निर्णय लेगी।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *