insamachar

आज की ताजा खबर

National Investigation Agency (NIA)
Defence News भारत

NIA ने संगठित मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी से जुडे एक अभियान में 5 लोगों को गिरफ्तार किया

राष्ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण (NIA) ने मानव तस्करी और साइबर धोखाधड़ी से जुडे गिरोह के खिलाफ एक बड़े अभियान में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। राज्य पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई के तहत छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कल 15 स्थानों पर तलाशी ली गई।

इन आरोपियों को वडोदरा, गोपालगंज, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, गुरुग्राम और चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। ये सभी उस नेटवर्क के लिए काम करते थे, जो भारतीय युवाओं को नौकरी के झूठे आश्‍वासन देकर विदेश ले जाते थे। विदेश पहुंचने के बाद इन युवाओं को लाओस और कंबोडिया जैसे स्‍थानों पर फर्जी कॉल सेंटरों में अवैध गतिविधियों में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *