NTA ने कल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए सभी तैयारियां पूरी की
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कल आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। देश भर के 14 राज्यों के 57 शहरों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी, जिसमें 24 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5.20 बजे तक चलेगी।
एनटीए ने परीक्षार्थियों से कहा है कि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करके साथ लेकर आएं। प्रवेश पत्र में परीक्षार्थी की फोटो, हस्ताक्षर और रोल नंबर बारकोड होना अनिवार्य है।