insamachar

आज की ताजा खबर

rescue workers trapped in coal mine in Assam
भारत

असम में कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने का अभियान जारी

असम सरकार ने दिमा हसाओ जिले के उमरांगसो की एक खदान में फंसे खनिकों के बचाव में सहायता के लिए नौसेना के गोताखारों को तैनात करने का अनुरोध किया है। 300 फुट गहरी खदान में पानी भर जाने के बाद खनिक ‘रैट-होल’ कोयला खदान के अंदर फंस गए हैं। सेना ने राज्‍य आपदा मोचन बल और राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के साथ संयुक्‍त रूप से बचाव अभियान शुरू कर दिया है।

सेना ने खनिकों को बचाने के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस गोताखोरों, इंजीनियरों और अन्य प्रशिक्षित कर्मियों से युक्त एक विशेष राहत कार्य बल जुटाया और सुबह लगभग साढे़ छह बजे साइट पर पहुंचे। चल रहे बचाव कार्य को मदद करने के लिए असम राइफल्‍स और इंजीनियर्स तट फोर्स की अतिरिक्‍त टीम रस्‍ते में है। असम सरकार के सूत्रों के मुताबिक जमीन से तीन शव देखे गए हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक उन्हें निकाला नहीं जा सका है। 2014 में नेशनल ग्रीन ट्राब्‍यूनल द्वारा प्रतिबंध के बावजूद, असम में अवैध रूप से रैट होल खनन जारी हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *