insamachar

आज की ताजा खबर

Voting for Delhi Assembly will be held on February 5, counting of votes will be done on February 8
चुनाव भारत मुख्य समाचार

दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को मतगणना

निर्वाचन आयोग ने आज दिल्‍ली विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया। 70 सदस्‍यीय दिल्‍ली विधान सभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जायेगे और 8 फरवरी को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग के आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्‍मेलन में मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त राजीव कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्‍होंने बताया कि एक करोड 55 लाख से ज्‍यादा मतदाताओं के लिए 13 हजार 33 से ज्‍यादा मतदान केंद्र बनाए जाएगें। राजीव कुमार ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना दस जनवरी को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जनवरी है। 20 जनवरी तक नाम वापस लिए जा सकते हैं।

मौजूदा दिल्‍ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्‍त हो रहा है। सत्‍तारूढ आम आदमी पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 29 प्रत्‍याशी घोषित किए हैं।

दिल्‍ली के एक करोड 55 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाताओं में से 83 लाख से अधिक पुरूष मतदाता और 71 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, दो सौ 61 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। दिल्‍ली के निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पिछले दो महीनों में 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के 52 हजार से अधिक मतदाता जोडे गए हैं। विकासपुरी विधानसभा सीट में सर्वाधिक चार लाख 62 हजार से अधिक मतदाता हैं जबकि दिल्‍ली कैंट सीट में सबसे कम 78 हजार 893 मतदाता हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *