पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देना जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है: विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान द्वारा सीमा पार प्रायोजित ढंग से आतंकवाद को बढ़ावा देना जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ी बाधा है। पाकिस्तान द्वारा की गई टिप्पणियों पर मीडिया के सवालों के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि झूठ फैलाने के बजाय पाकिस्तान को अपने अवैध और जबरन कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को खाली कर देना चाहिए।