पैरालंपिक खेलों का कल फ्रांस की राजधानी पेरिस में शानदार आगाज हुआ। फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मानुएल मैक्रों ने पेरिस में एक रंगारंग समारोह के दौरान खेलों की शुरूआत की घोषणा की। एक सौ 67 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले कुल चार हजार चार सौ पैरालिंपिक खिलाडियों ने चैंप्स एलिसीज से प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड तक मार्च किया। भारतीय दल का नेतृत्व तोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और विश्व रिकॉर्ड धारक टेबिल टेनिस खिलाडी भाग्यश्री जाधव ने किया। खेलों के इस संस्करण में कुल 84 भारतीय पैरा-एथलीट प्रतिस्पर्धा करेंगे। पैरालिंपिक खेलों के इतिहास में भारत के खिलाडियों का यह अबतक का सबसे बडा दल है। भारत कुल 22 खेलों में से 12 खेलों में स्पर्धा करेगा।
कृष्णा नागर बैडमिंटन में पुरूषों के सिंगल्स खिताब के लिए खेलेंगे। जबकि अवनि लेखरा और मनीष नरवाल निशानेबाजी में निशाना साधेंगे। आज से भारतीय खिलाडी तीरंदाजी, साइक्लिंग, ताइक्वांडो, तैराकी और टेबिल टेनिस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। एथलेटिक्स स्पर्धा की शुरूआत कल से होगी। इसमें 38 भारतीय एथलीट भागीदारी करेंगे। लोगों की नजरें भाला फेंक खिलाडी सुमित अंतिल और टेबिल टेनिस खिलाडी भाविना पटेल पर होंगी। पेरिस पैरालिंपिक्स समापन समारोह के साथ 9 सितंबर को संपन्न होगा।