भारत

भारतीय नौसेना के INS चिल्का पर अग्निवीरों के 01/24 बैच की पासिंग आउट परेड

भारतीय नौसेना के 1389 अग्निवीरों, जिसमें 214 महिला अग्निवीर शामिल थीं, ने 09 अगस्त, 2024 को आईएनएस चिल्का के पोर्टल से पास आउट होकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। अग्निवीरों के चौथे बैच (01/24) के लिए पासिंग आउट परेड (पीओपी) ने सूर्यास्त के बाद एक अनूठे समारोह में 16 सप्ताह के कठोर नौसेना प्रशिक्षण का समापन किया। पीओपी की समीक्षा नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने की, वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान परेड के संचालन अधिकारी थे। वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी नौसेना कमान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में पासिंग आउट कोर्स के गौरवशाली परिवार के सदस्य, प्रतिष्ठित दिग्गज और प्रख्यात खेल व्यक्तित्व ओमकार सिंह, एमसीपीओ I (जीएस), कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के दौरान शूटिंग में स्वर्ण पदक विजेता उपस्थित थे।

पीओपी न केवल प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन का, बल्कि भारतीय नौसेना में अग्निवीरों के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का भी प्रतीक है। परेड को संबोधित करते हुए, सीएनएस ने परेड में प्रशिक्षुओं को बधाई दी और राष्ट्र निर्माण के अपने प्रयास में नौसेना के कर्तव्य, सम्मान और साहस के कोर मूल्यों को बनाए रखने के लिए पासिंग आउट कोर्स का आह्वान किया। उन्होंने उनसे प्रशिक्षण के अपने अगले चरणों पर ध्यान केंद्रित करने और तकनीकी रूप से कुशल समुद्री योद्धा बनने का आग्रह किया।

मुख्य अतिथि ने पीओपी के दौरान मेधावी अग्निवीरों को पदक और ट्रॉफी प्रदान की। विनय मारुति कदम, एवीआर एसएसआर और संजना, एवीआर एमआर को क्रमशः चीफ ऑफ द नेवल स्टाफ रोलिंग ट्रॉफी और सर्वश्रेष्ठ अग्निवीर एसएसआर और एमआर के लिए स्वर्ण पदक मिला। साक्षी मोहन मिर्जे, एवीआर एसएसआर को समग्र योग्यता क्रम में सर्वश्रेष्ठ महिला अग्निवीर के लिए जनरल बिपिन रावत रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और आशीष, एनवीके जीडी और युवराज, एनवीके डीबी को उनके संबंधित पाठ्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु से सम्मानित किया गया।

इससे पहले, समापन समारोह के दौरान, सीएनएस ने शिवाजी डिवीजन को समग्र चैम्पियनशिप ट्रॉफी और अर्जुन डिवीजन को रनर अप ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आईएनएस चिल्का की द्विभाषी प्रशिक्षु पत्रिका अंकुर के 01/24 संस्करण का भी अनावरण किया।

सीएनएस ने वीरों को श्रद्धांजलि देते हुए चिल्का युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने दो नए भवनों- ‘अशोक’ प्रशासनिक भवन, लेफ्टिनेंट कमांडर अशोक रॉय, एनएम, वीआरसी के सम्मान में, और ‘इकबाल’ पीओ क्वार्टर, जिसका नाम गुर इकबाल सिंह, पीओ टीएएस, केसी के नाम पर रखा गया है- का भी उद्घाटन किया।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वाराणसी में लगभग 2,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की…

6 घंटे ago

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 1 अगस्त 2025

मालेगांव विस्‍फोट मामले में 17 साल बाद आए फैसले को लगभग सभी अखबारों ने अपनी…

6 घंटे ago

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के प्रमुख प्रावधान आज से लागू

बैंकिंग कानून संशोधन अधिनियम-2025 के मुख्‍य प्रावधान आज से प्रभावी हो गए हैं। इस अधिनियम…

7 घंटे ago

एलन मस्क की स्टारलिंक को भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवा का लाइसेंस मिला; स्पेक्ट्रम आवंटन की रूपरेखा भी तैयार

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को…

7 घंटे ago

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का मसौदा जारी करेगा

निर्वाचन आयोग आज बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण पहल के अंतर्गत तैयार मतदाता सूची का…

7 घंटे ago

ITBPF और जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) ने सहयोगात्मक जैव चिकित्सा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

भारत सरकार ने सुरक्षा बलों के कल्याण हेतु जैव चिकित्सा अनुसंधान को आगे बढ़ाने की…

8 घंटे ago