insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi accused Congress of appeasement and vote bank politics
चुनाव भारत

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया

प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया है। आज राजस्थान में टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के उनियारा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आरोप लगाया कि 2004 और 2011 में कांग्रेस शासन के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को आरक्षण को कम करने और धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया गया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी आरक्षण को धर्म के आधार पर बांटने की साजिश रची थी। उन्होंने कांग्रेस पर संविधान की भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। प्रधानमंत्री मोदी ने आश्वासन दिया कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों का आरक्षण न तो खत्म होगा और न ही धर्म के आधार पर बंटने दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में सभी ने एक स्थिर और मजबूत सरकार के प्रदर्शन और उपलब्धियों को देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इन वर्षों के दौरान देश ने ऐसे फैसले लिये जिनकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी भी विकास की राजनीति नहीं करती और यही कारण है कि देश दशकों तक बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहा। प्रधानमंत्री ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने की भी अपील की।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *