प्रधानमंत्री मोदी ने अंबाला में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया
प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने आज अंबाला में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव रैली को संबोधित किया। राज्य में लोकसभा की दस सीटों के लिए 25 मई को मतदान होगा।
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में सुदृढ़ और स्थिर सरकार है इसलिए हमारे दुश्मन हमारे खिलाफ कुछ भी करने से पहले सौ बार सोचते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पिछले 70 साल से भारत को परेशान कर रहा है, पहले उसके हाथों में बम थे और अब उसके हाथों में भीख का कटोरा है। जब ‘धाकड़’ सरकार होती है तो दुश्मन ऐसे ही कांपते हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर सरकार जम्मू-कश्मीर के हालात नहीं बदल सकती थी। मजबूत मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में हरियाणा की वीर माताएं-बहनें दिन-रात परेशान रहती थीं लेकिन अब पिछले 10 साल में हालात बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को वोटों की गिनती में केवल 17 दिन बचे हैं और कांग्रेस और आईएनडीआई गठबंधन को हार का सामना करना पड़ेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों की रगों में देशभक्ति की भावना बहती है। हरियाणा देश विरोधी ताकतों को जानता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सेना को सुदृढ़ बनाया है। कांग्रेस ने पिछले चार दशकों तक सेना के जवानों को वन रैंक वन पेंशन नहीं दी और यह मोदी सरकार है, जिसने सेना को वन रैंक वन पेंशन उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 7 लाख 30 हजार करोड़ टन अनाज की खरीद हुई और एनडीए ने एमएसपी पर 20 लाख करोड़ टन अनाज खरीदा। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान किसानों का 60 हजार करोड़ रुपये का भुगतान लंबित था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में किसानों के खातों में साढ़े छह लाख करोड़ रुपये हस्तांतरित किये गये।