प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर और उदयपुर को दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल होने पर बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज इंदौर और उदयपुर को दुनिया के 31 वेटलैंड मान्यता प्राप्त शहरों की सूची में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति एवं शहरी विकास के बीच सामंजस्य के पोषण के प्रति भारत की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
एक्स पर केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की पोस्ट का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा: “इंदौर और उदयपुर को बधाई! यह मान्यता सतत विकास और प्रकृति एवं शहरी विकास के बीच सामंजस्य स्थापित करने के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह उपलब्धि हर किसी को हमारे देशभर में हरित, स्वच्छ और अधिक पर्यावरण-अनुकूल शहरी स्थान बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करे।”