भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने आज साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ आधिकारिक वार्ता की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ आधिकारिक वार्ता की। राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री का औपचारिक स्वागत किया। कल साइप्रस पहुंचने पर राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया, जो दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और स्थायी मित्रता को दर्शाता है।

दोनों नेताओं ने भारत-साइप्रस संबंधों को रेखांकित करने वाले साझा मूल्यों को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने एक-दूसरे की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के लिए समर्थन दोहराया। प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2025 में पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करने और आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में एकजुटता व समर्थन के लिए साइप्रस को धन्यवाद दिया। आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए यह दोनों देशों की मजबूत प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। प्रधानमंत्री ने साइप्रस की एकता और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों, अंतर्राष्ट्रीय कानून और यूरोपीय संघ के अधिग्रहण के आधार पर साइप्रस से जुड़े मामलों के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के समर्थन को भी दोहराया।

दोनों नेताओं ने व्यापार व निवेश, विज्ञान एवं अनुसंधान, सांस्कृतिक सहयोग तथा दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क सहित द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सहयोग का जायजा लिया तथा फिनटेक, स्टार्ट-अप, रक्षा उद्योग, कनेक्टिविटी, नवाचार, डिजिटलीकरण, एआई और गतिशीलता के नए क्षेत्रों में सहयोग के अवसरों की खोज की। दोनों पक्षों ने रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए पांच साल का रोडमैप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। वे साइबर व समुद्री सुरक्षा संवाद और आतंकवाद, ड्रग्स तथा हथियारों की तस्करी के मुद्दों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र स्थापित करने पर भी सहमत हुए। नेताओं ने जनवरी 2025 में हस्ताक्षरित द्विपक्षीय रक्षा सहयोग कार्यक्रम की सराहना की जो दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को ठोस आकार देगा। उन्होंने आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए भारत-ग्रीस-साइप्रस (आईजीसी) व्यापार और निवेश परिषद की स्थापना का स्वागत किया। दोनों नेताओं ने व्यापार, पर्यटन, ज्ञान और नवाचार संबंधों को मजबूत करने के लिए हवाई संपर्क बढ़ाने पर भी चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारा [आईएमईसी] क्षेत्र में शांति और समृद्धि में योगदान देगा।

दोनों नेताओं ने बहुपक्षवाद और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार सहित वैश्विक शासन संस्थाओं के सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए साइप्रस के समर्थन को दोहराने के लिए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस को धन्यवाद दिया। उन्होंने पश्चिम एशिया और यूरोप में चल रहे संघर्षों सहित वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस को भारत आने का निमंत्रण दिया। इस यात्रा के दौरान निकोसिया विश्वविद्यालय में ‘भारत अध्ययन आईसीसीआर चेयर’ स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस बैठक के बाद भारत-साइप्रस साझेदारी पर एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया गया।

Editor

Recent Posts

NHRC ने अपना दो सप्ताह का ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी), भारत की दो-सप्ताह की ऑनलाइन अल्पकालिक इंटर्नशिप (ओएसटीआई) नई दिल्ली में…

13 घंटे ago

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने न्‍यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर भ्रष्‍टाचार के आरोप की जांच के लिए तीन सदस्‍यों की समिति बनाई

लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला ने उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश न्‍यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ आरोपों…

14 घंटे ago

कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली 11.165 किलोमीटर लंबी लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के चरण-1बी को मंज़ूरी दी, जिसमें 12 मेट्रो स्टेशन शामिल होंगे

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के…

14 घंटे ago

कैबिनेट ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी ज़िले में 8146.21 करोड़ रुपये परिव्यय से 700 मेगावॉट तातो-द्वितीय जल विद्युत परियोजना निर्माण के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने आज अरुणाचल प्रदेश…

14 घंटे ago

कैबिनेट ने 4600 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ओडिशा, पंजाब और आंध्र प्रदेश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण इकाइयों को स्वीकृति दी

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के अंतर्गत चार और…

14 घंटे ago