insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi arrives in Warsaw, Poland on a two-day official visit
अंतर्राष्ट्रीय भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड के वारसॉ पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पोलैंड के वारसॉ पहुंचे। पिछले 45 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली पोलैंड यात्रा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने यात्रा पर रवाना होने से पहले कहा कि पोलैंड मध्य यूरोप में भारत का महत्‍वपूर्ण आर्थिक साझेदार है। उन्‍होंने कहा कि भारत और पोलैंड लोकतंत्र, बहुलवाद तथा दोनों देशों के सम्‍बन्‍धों को मजबूत बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पोलैंड यात्रा दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के मौके पर हो रही है। उन्‍होंने कहा कि वे अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्‍ड टस्‍क और राष्‍ट्रपति एन्‍ड्रेज डूडा के साथ बैठक के लिए उत्‍सुक हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *