insamachar

आज की ताजा खबर

PM Modi spoke to CM Adityanath on the situation of stampede in Maha Kumbh
भारत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *