insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi honoured with Trinidad and Tobago's highest national award, The Order of the Republic of Trinidad and Tobago
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” से सम्मानित

त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कंगालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो का सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार, “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” प्रदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य के “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” से सम्मानित होने वाले पहले विदेशी नेता बन गए हैं। यह किसी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया जाने वाला 25वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “द ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद एंड टोबैगो” से सम्मानित किए जाने पर मैं आपका आपकी सरकार और आपके लोगों का हृदय से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। यह सम्मान हमारे दोनों देशों की साश्वत और गहन मित्रता का प्रतीक है। मैं इस सम्मान को 140 करोड़ भारतवासियों की ओर से एक साझागौरव के रूप में स्वीकार करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस सम्मान का पहली बार किसी फॉरेन लीडर को दिया जाना हमारे विशेष संबंधों की गहराई को दर्शाता है। यह संबंध हमारे साझा इतिहास और सांस्कृतिक धरोहर पर आधारित है। 180 साल पहले भारत से जो लोग यहां आए थे उन्होंने हमारी मित्रता की नींव रखी थी, भले ही उनके हाथ खाली थे लेकिन उनके मन भारतीय सभ्यता संस्कृति और विविधता से समृद्ध थे, उन्होंने आपसी सौहार्द्र और सद्भाव के जो बीज बोए थे वह आज त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रति साकार हो रहे हैं…”

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *