insamachar

आज की ताजा खबर

Home Minister Amit Shah today performed the Bhoomi Pujan of Poona Lifespace International in Pune, Maharashtra
भारत

गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के पुणे में पूना लाइफस्पेस इंटरनेशनल का भूमिपूजन किया

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज महाराष्ट्र के पुणे में पूना लाइफस्पेस इंटरनेशनल का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यहां बन रहे मेडिकल कॉलेज और रिसर्च सेंटर में आने वाले दिनों में पुणे शहर के साथ-साथ 6 हज़ार विद्यार्थी राज्यभर से यहां मेडिकल साइंस का अध्य्यन करेंगे। उन्होंने कहा कि 14 एकड़ का ये क्षेत्र आने वाले समय में पुणे और पूरे पश्चिम महाराष्ट्र की सेवा के लिए उपलब्ध होगा। अमित शाह ने कहा कि PHRC लाइफ साइंस ऑर्गेनाइज़ेशन ने एक नई दिशा, नए दृष्टिकोण और नया दौर शुरू करने की दृष्टि से 14 एकड़ में 14 लाख वर्ग फुट में मेडिकल सेवाएं, शिक्षा और मेडिकल रिसर्च का काम आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

अमित शाह ने कहा कि विगत 11 साल में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने 140 करोड़ भारतीयों के स्वास्थ्य को हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ सुधारने और उसे मज़बूत करने की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि पहले देश में 15 करोड़ शौचालय बनाए और स्वच्छता के संस्कार को मोदी जी ने छोटे बच्चों और युवाओं में प्रस्थापित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने योग दिवस की शुरूआत की जो शरीर, मन और आत्मा को स्वस्थ रखने के लिए ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया के माध्यम से देश में एक नए कल्चर का निर्माण हुआ। इसके साथ मिशन इंद्रधनुष के तहत नवजात से 16 साल तक के बच्चे को वैक्सीन की सुरक्षा देशभर में मुफ्त उपलब्ध करावाई। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश के गरीबों के 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त उपलब्ध कराया।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मेडिकल की सीटें दो गुना कीं, पोस्ट ग्रेजुएट सीटें भी ढाई गुना कीं और गरीबों के लिए दवाएं प्रधानमंत्री जनऔषधि केन्द्र के माध्यम से मात्र 20 प्रतिशत मूल्य पर उपलब्ध कराईं। उन्होंने कहा कि 2013-13 में भारत सरकार का स्वास्थ्य का बजट 37 हज़ार करोड़ रुपए था और 2025-26 में मोदी जी ने हॉलिस्टिक व्यू के साथ इसे बढ़ाकर 1 लाख 37 हज़ार करोड़ रूपए कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देशभर में 730 इंडीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब्स बनाईं, 3382 पब्लिक हेल्थ यूनिट बनाईं और 602 क्रिटिकल केयर बॉक्स बनाए। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने ये सारी व्यवस्थाएं देश में एक सुविचारित हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ देश के नागरिकों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए कीं। उन्होंने कहा कि एक प्रकार से स्वास्थ्य को छूने वाले हर कार्यक्रम, विशेषकर मेडिकल शिक्षा और उसमें रिसर्च, पर खास ध्यान दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज नहीं जुड़ता और स्वास्थ्य की सुरक्षा का भाव जनआंदोलन नहीं बनता, तब तक कोई सरकार देश के सभी नागरिकों की सुरक्षा नहीं कर सकती।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *