insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन-दिवसीय राजकीय-यात्रा पर कोलंबो पहुँचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति अनुर कुमार दिसानायक के निमंत्रण पर तीन दिन की राजकीय यात्रा पर कोलंबो पहुँच गए हैं। श्रीलंका की विदेश मंत्री विजिता हेराथ और स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया।

भारतीय प्रवासी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्‍वागत किया। जिसके बाद उन्‍होंने सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला देखी, जो भारत और श्रीलंका की साझा कला और संगीत विरासत को उजागर करती है। जहां श्रीलंका भारत की पड़ोसी प्रथम नीति का एक महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा रहा है। वहीं, ये दौरा रक्षा संबंधों को मजबूत करने तथा ऊर्जा, व्‍यापार और कनेक्टिविटी के क्षेत्रों में सहयोग बढाने पर केन्द्रित रहेगा। श्रीलंका में भारत के उच्‍चायुक्‍त संतोष झा ने आकाशवाणी से विशेष बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री की मौजूदगी में रक्षा और ऊर्जा सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंकाई राष्‍ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ वार्ता करेंगे, जिसके बाद विभिन्‍न क्षेत्रों में भारत समर्थित कई नई पहलों की घोषणा की जाएगी। समझौतों पर हस्‍ताक्षर और आदान-प्रदान के अलावा दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्‍यास समारोह में भी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय शांति रक्षा बल के शहीदों को श्रृद्धांजलि देने के लिए उनके स्‍मारक पर भी जाएंगे।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *