insamachar

आज की ताजा खबर

NIA
भारत

एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया

एनआईए ने जम्‍मू कश्‍मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में हथियार और गोला-बारूद से जुड़े आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।

जम्मू में एक विशेष एनआईए अदालत के समक्ष कल आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन उर्फ ​​अली खान को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के अलावा बीएनएस, 2023 की धारा 61 (2) के तहत आरोपित किया गया है।

प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स आतंकवादी संगठन का कार्यकर्ता नजीर हुसैन वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सक्रिय है। एनआईए जांच के अनुसार, नजीर कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसक गति‍विधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल था। आरोपित आतंकवादियों का उद्देश्य क्षेत्र के सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बाधित करना था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *