insamachar

आज की ताजा खबर

PM Narendra Modi returned home this afternoon after a successful visit to Poland and Ukraine
भारत मुख्य समाचार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की सफल यात्रा के बाद आज दोपहर स्‍वदेश लौट आए

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन की सफल यात्रा के बाद आज दोपहर स्‍वदेश लौट आए। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने वारसॉ में पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनल्‍ड टस्‍क के साथ वार्ता की। दोनों नेताओं ने संबंधों को और बेहतर बनाकर सामरिक भागीदारी करने का निर्णय लिया। उन्‍होंने और अधिक स्‍थायी, समृद्ध और सतत विश्‍व के लिए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय सहयोग को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने यूक्रेन और पश्चिम एशिया में संघर्ष सहित महत्‍वपूर्ण क्षेत्रीय और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की।

यूक्रेन में प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की के बीच कीव में शिष्‍टमंडल स्‍तर की बैठक हुई। बैठक के दौरान यूक्रेन में सामुदायिक विकास परियोजनाओं, औषध नियंत्रण मानकों, सांस्‍कृतिक आदान-प्रदान और कृषि सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए चार समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए गए। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बल देकर कहा कि यूक्रेन और रूस को अपने संघर्ष का समाधान तलाशना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने भरोसा दिलाया कि शांति स्‍थापित करने के किसी भी प्रयास के लिए भारत सक्रिय भूमिका निभाने को तैयार है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *