प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। वे कल राज्यसभा को भी संबोधित करेंगे। नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी। इस बीच, संसद के दोनों सदनों में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा फिर से शुरू हुई।
लोकसभा में चर्चा में भाग लेते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार के पास पूर्ण बहुमत नहीं है और यह इंडिया गठबंधन की जीत है। अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत के दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के बावजूद देश में प्रति व्यक्ति आय अभी भी कम है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि सरकार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती।
भाजपा के संतोष पांडे ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कल की टिप्पणी पर आपत्ति जताई। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये गए हैं।
राज्यसभा में चर्चा में भाग लेते हुए असम गण परिषद के बीरेंद्र प्रसाद बैश्य ने असम के कुछ समुदायों को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्य में अवैध प्रवासियों के मुद्दों पर भी बात की और असम के मूल निवासियों की पहचान के लिए कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
भाजपा के सांसद अशोक राव चव्हाण ने कहा कि चुनाव के दौरान एक गलत धारणा बन गई कि उनकी पार्टी संविधान को बदलने का इरादा रखती है। अशोक राव चव्हाण ने नीट परीक्षा मुद्दे पर कहा कि दोषियों पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए और निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए तथा सरकार इस बारे में स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में पिछले दस वर्षों में सरकार की उपलब्धियों और भविष्य के रोडमैप के बारे में बात की।
इसरो ने गगनयान मिशन के लिए पैराशूट आधारित पहले एकीकृत एयर ड्रॉप टेस्ट-आईएडीटी – 01…
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान इसरो के पहले…
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत अपने पहले मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन गगनयान के…
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज दिल्ली विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानी विट्ठलभाई पटेल जी…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात का दौरा करेंगे। वे 25 अगस्त को शाम…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर…