insamachar

आज की ताजा खबर

Political parties intensify campaign for Delhi assembly elections
चुनाव भारत

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज किया

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरो पर है। हमारे संवाददाता ने बाताया कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के प्रमुख नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए रोड शो और जनसभाएं कर रहे हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बदरपुर और कस्तूरबा नगर निर्वाचन क्षेत्र में रोड शो करेंगे। श्री शाह कालकाजी क्षेत्र में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने आज सांसद मनोज तिवारी द्वारा गाया गया एक और चुनाव प्रचार गीत जारी किया, जो पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के विभिन्न पहलुओं को दर्शाता है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शाम घोंडा और करावल नगर में जनसभाएं करेंगे। वरिष्ठ पार्टी नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शहर के विभिन्न हिस्सों में रोड शो और जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

अपनी जनसभाओं से पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गोल मार्केट क्षेत्र में वाल्मिकी मंदिर में पूजा की और हरिजन बस्ती में स्थानीय लोगों से मुलाकात की। वह आज शाम पटपड़गंज और ओखला विधानसभा क्षेत्र में विधानसभाओं को संबोधित करेंगे। पार्टी नेता सचिन पायलट पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगने के लिए बादली क्षेत्र में रोड शो करेंगे। दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होने हैं, और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *