insamachar

आज की ताजा खबर

New Zealand welcomed New Year 2025 with fireworks; Delhi witnessed the last sunset of the year 2024
भारत

देशभर में नव वर्ष 2025 के स्‍वागत के लिए तैयारियां जोरों पर

देशभर में नववर्ष 2025 के स्‍वागत के लिए तैयारियां जीरो पर हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। दिल्‍ली और राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लोग नव वर्ष 2025 का स्‍वागत करने के लिए तैयार हैं। राजधानी में इसके लिए काफी तैयारियां की गई हैं।

दिल्‍ली यातायात पुलिस के अपर आयुक्‍त दिनेश कुमार गुप्‍ता ने दिल्‍ली पुलिस की जानकारी के आधार पर बताया है कि नववर्ष समारोह के मद्देनजर परामर्श जारी किया गया है। दिल्ली पुलिस शहर के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। पुलिस द्वारा किसी भी अपनी घटना को रोकने के लिए प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे और पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती सहित विशेष व्यवस्था की गई है। वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार आज रात 9 बजे बंद कर दिए जाएंगे हालांकि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आखिरी ट्रेन रवाना होने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति होगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने बताया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के गन्‍तव्‍य वाले क्‍यूआर कोड़ टिकट भी आज रात 8 बजे से डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के माध्यम से जारी नहीं किए जाएंगे। बाकी सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं नियमित समय सारणी के अनुसार चलती रहेगी। दिल्ली यातायात पुलिस ने नववर्ष की संध्या पर यातायात को सुगम बनाने के लिए एक परामर्श भी जारी किया है। यातायात पुलिस के अनुसार आज रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस के इनर और आउटर सर्कल में बिना पास के किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नया साल के न्‍यू ईयर सेलिब्रेशंस में ट्रैफिक में बड़ा एलिब्रेट सा एक प्लान बनाया है और हमने इसमें एडवाइजरी भी इशू करी है, जैसे कनॉट प्‍लेस के एरिया में 8 बजे के बाद गाड़ियों का कोई भी मूवमेंट नहीं होने देंगे। रजिस्‍टर्ड मूवमेंट अलाउड होगा और जो भी मूवमेंट 8 बजे के बाद अगर है तो कुछ लिमिटेड स्‍टीकर्स दिए गए हैं गाड़ियों को, क्‍योंकि एंटर्स वगैरहा पार्टी या फंक्शंस है, उनका न्‍यू ईअर सेलिब्रेशंस है उनकी तरफ से हमने स्‍टीकर्स इशू करवाए गए हैं, उन्‍हीं गाड़ियों को हम अंदर करेंगे, जिससे कि हमारा ट्रैफिक कंजक्‍शन ना हो।

इस बीच मुंबई और नवी मुंबई पुलिस ने भी नववर्ष समारोह के लिए सुरक्षा और शांति बनाए रखने के उद्देश्‍य से कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भांबरे ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने 15 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

उत्तराखंड भी नववर्ष के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। उत्तराखंड में नये साल के जश्न को मनाने के लिये पर्यटकों के पहुंचने का क्रम जारी है। खासतौर पर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना और भी बढ़ गया है। राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों जैसे नैनीताल, मसूरी, धनोल्टी, औली, टिहरी और अल्मोड़ा में सैलानियों की भीड़ देखी जा रही है। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि पर्यटकों के आगमन से उनके व्यापार में तेजी आई है। इस बीच, प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कड़े उपाय किए हैं। मसूरी में विशेष यातायात योजना लागू की गई है। नैनीताल जिले में ही नये साल के मौके पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। आज सुबह 9 बजे से कल रात 10 बजे तक भारी वाहनों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *