भारत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु मध्य प्रदेश के इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के 14वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई। इस अवसर पर बोलते हुए, राष्ट्रपति ने छात्रों से कहा कि दीक्षांत समारोह उत्सव के साथ-साथ उनके भविष्य के लिए मजबूत संकल्प लेने का भी अवसर है। उन्होंने कहा कि उनमें से कई लोगों ने तय कर लिया होगा कि वे कौन सा पेशा अपनाने जा रहे हैं या कहां उच्च शिक्षा प्राप्त करने जा रहे हैं। लेकिन उनमें से कई लोग अभी भी इस बात को लेकर असमंजस में होंगे कि नौकरी करें या आगे पढ़ाई करें, उद्यमी बनें या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करें। उन्होंने उन्हें अपने भविष्य के बारे में सोच-समझकर निर्णय लेने की सलाह दी। यह फैसला उनके जीवन की दिशा तय करेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रत्येक छात्र में अलग-अलग क्षमताएं होती हैं। वे भविष्य में किस क्षेत्र या पद पर काम करेंगे, इसका निर्णय उनकी योग्यता और रुचि के आधार पर होना चाहिए। उन्होंने उन्हें सलाह दी कि ज्ञान प्राप्त करने की प्रक्रिया को कभी न रोकें। उन्होंने उनसे अपने ज्ञान और नवीनतम तकनीक का उपयोग करके समावेशी विकास को बढ़ावा देने और सतत विकास के प्रति सचेत रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्हें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि सबके विकास में ही उनका विकास निहित है।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस विश्वविद्यालय का नाम इंदौर की महारानी लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा गया है जिनका जीवन महिला सशक्तिकरण का एक महान उदाहरण है। अपने जीवन और शासन काल में उन्होंने महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई अभिनव और सफल प्रयास किये। उन्होंने जनजातीय समाज की आजीविका सुनिश्चित करने के लिए भी निर्णय लिये और उनके विकास के लिये अनेक कार्य किये। उनका जीवन इस बात का उदाहरण है कि महिलाएं राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक और आध्यात्मिक सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि इस दीक्षांत समारोह में पदक विजेताओं की संख्या लड़कों की तुलना में लड़कियों की संख्या अधिक है, जो महारानी देवी अहिल्याबाई के आदर्शों के अनुरूप है।

राष्ट्रपति ने सभी शैक्षणिक संस्थानों और शिक्षकों से लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अगर उनके सहयोग और मार्गदर्शन से हमारी बेटियां बड़े सपने देखें तथा उन सपनों को साकार करें, तभी शिक्षण संस्थान और शिक्षक सही मायने में देश के विकास में भागीदार बनेंगे।

Editor

Recent Posts

CCI ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…

5 दिन ago

भारत और आर्मेनिया के बीच बातचीत और सहयोग ने साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…

5 दिन ago

DPIIT ने विनिर्माण स्टार्टअप को सलाह देने के लिए टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…

5 दिन ago

DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…

5 दिन ago

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और तेज हुई, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…

5 दिन ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए फॉलो-ऑन का खतरा टाला

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में…

5 दिन ago