रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेल को आधुनिक, कुशल और पर्यावरण अनुकूल परिवहन प्रणाली बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि रेलवे की वित्तीय स्थिति अच्छी है और सरकार इसे और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है। अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कल रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए यह बात कही। रेल मंत्री ने कहा कि देश में वर्ष 2020 से यात्री किराए में वृद्धि नहीं की गई है और यह अन्य देशों की तुलना में बहुत किफायती है।
2020 के बाद में पैसेंजर फेयर्स नहीं बढाये हैं और 2020 से कॉन्सटेंट हैं। आज भी किसी भी पड़ोसी देशों से भी कम्पैरिज़न करें, तो रेलवे का किराया बहुत कम है। इतना एक सब्सिडाईज़ ट्रैवल भारत में होता है। यह बहुत बड़ी महत्वपूर्ण बात है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने पिछले दस वर्षों में पांच लाख नौकरियां दी हैं और एक लाख से अधिक नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया जारी है।
जो पचास-साठ साल में नहीं हो पाया रिक्रूटमेंट के लिए एनुअल कलैंडर, वो 2024 में स्टार्ट हुआ। हर क्वार्टर में एक सिस्टमेटिक तरीके से किस-किस कैटेगरी की वैकेंसीज़ निकलेंगी, वो वैकंसीज़ निकल रही हैं। और बहुत ही स्मूथली एग्ज़ाम हो रहा है। दस वर्षों में पांच लाख से अधिक लोगों को रेलवे ने रोजगार दिया है और ऑन गोइंग वन लाख लोगों का रिक्रूटमेंट का प्रोसेस चल रहा है।
रेल के समयबद्ध संचालन के बारे में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने उन्नत सिग्नल सिस्टम, वास्तविक समय की निगरानी, एआई-संचालित शेड्यूलिंग को अपनाकर 90 प्रतिशत से अधिक का समयबद्ध संचालन किया है। रेल मंत्री ने कहा कि भारत, रेलवे का बड़ा निर्यातक बन गया है।
आज हमारे देश से ऑस्ट्रेलिया को मेट्रो के कोचेज़ एक्सपोर्ट होने लगे हैं, जो लोकोमोटिव्स और कोचेज़ के नीचे का जो मकैनिकल स्ट्रक्चर होता है, उसको बोगी बालते हैं। कोच है ऊपर नीचे बोगी, यानि उसका अंडर फ्रेम। यूनाईटेड किंगडम, सऊदी अरबिया, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया इन सब देशों को होने लगा है। पैसेंजर कोचेज़ मोज़ाम्बिक, बांग्लादेश, श्रीलंका लोकोमोटिव्स जा रहे हैं अब मोज़ाम्बिक, सेनेगल, श्रीलंका, म्यांमा और बांग्लादेश।
रेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने देश में रेल दुर्घटनाओं को कम करने और यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित किया है।
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और सैन्य मामलों के विभाग के सचिव…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने…
भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक…
देशभक्ति को प्रोत्साहन देने और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के लिए…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित आईसीएआर पूसा में एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय…
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज नई दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र…