insamachar

आज की ताजा खबर

Rajasthan Royals won the toss and elected to bat against Punjab Kings
खेल

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर की जगह टॉम कोहलर कैडमोर को अंतिम एकादश में शामिल किया। वहीं पंजाब किंग्स ने भी नाथन एलिस को शामिल किया जो सत्र का पहला मैच खेलेंगे। हरप्रीत बराड़ की भी टीम में वापसी हुई है। 

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 16 अंको के साथ दूसरे स्‍थान पर है। यह टीम एक जीत हासिल करके शीर्ष चार में पहुंचने की कोशिश करेगी। पंजाब किंग्‍स की टीम प्‍ले ऑफ में जाने से पहले ही चूक गई है।

कल रात नई दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में डेल्‍ही कैपिटल्‍स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 19 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ डेल्‍ही कैपिटल्‍स की टीम इस सीजन में सात हार और सात जीत के साथ 14 अंक लेकर पांचवे स्‍थान पर पहुंच गई। जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम सात हार और छह जीत के साथ 12 अंक लेकर सातवें स्‍थान पर आ गई है। दोनों टीमों के प्‍ले ऑफ में पहुंचने का दारोमदार शेष टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है। कोलकाता नाईट राईडर्स की टीम अंक तालिका में 19 अंक के साथ सबसे ऊपर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *