insamachar

आज की ताजा खबर

Raksha Rajya Mantri meets European Commission's Commissioner for Defence and Space in New Delhi
Defence News भारत

रक्षा राज्य मंत्री ने नई दिल्ली में यूरोपीय आयोग के रक्षा एवं अंतरिक्ष आयुक्त से भेंट की

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नई दिल्ली में यूरोपीय आयोग के रक्षा और अंतरिक्ष आयुक्त एंड्रियस कुबिलियस के साथ बैठक की। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर व्यापक स्तर पर विचार-विमर्श किया। चर्चा में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री जुड़ाव और सूचना साझा करने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

संजय सेठ और एंड्रियस कुबिलियस ने रक्षा औद्योगिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर भी चर्चा की, विशेषकर भारत में संयुक्त परियोजनाओं और सह-उत्पादन के अवसरों में यूरोपीय रक्षा कंपनियों की भागीदारी पर। उन्होंने यूरोपीय संघ के स्थायी संरचित सहयोग और अन्य यूरोपीय विकास परियोजनाओं में भारतीय भागीदारी के तौर-तरीकों पर विचार किया।

एंड्रियस कुबिलियस, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल के एक अंग के रूप में, कॉलेज ऑफ कमीश्नर्स के साथ भारत की यात्रा पर हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *