insamachar

आज की ताजा खबर

RBI directs Kotak Mahindra Bank to stop issuing new credit cards with immediate effect
बिज़नेस

RBI ने कोटक महिन्‍द्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाने के निर्देश दिया

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोटक महिन्‍द्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगाने के निर्देश दिया है। केन्‍द्रीय बैंक ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को शामिल करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। रिजर्व बैंक के बयान के अनुसार वर्ष 2022 और 2023 में कोटक महिन्‍द्रा बैंक रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुपालन में लगातार विफल रहा है। बयान में कहा गया है कि लगातार 2 वर्षों तक कोटक महिन्‍द्रा बैंक ने नियामक दिशानिर्देशों के तहत आवश्यक कार्रवाई नहीं की। इस कारण केन्‍द्रीय बैंक ने यह निर्देश जारी किया है। हालाँकि रिजर्व बैंक ने कोटक महिन्‍द्रा बैंक को अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहक सहित अपने मौजूदा ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान करना जारी रखने की अनुमति दी है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *