विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ के चालक दल में शामिल केरल की कैडेट एन टेसा जोसेफ आज दोपहर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई हैं। मंत्रालय ने कहा है कि तेहरान में भारतीय दूतावास और ईरान सरकार के सम्मिलित प्रयासों से यह सफलता मिली है। तेहरान में भारतीय दूतावास इस मामले से अवगत है और मालवाहक जहाज के शेष 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है। इन सदस्यों का स्वास्थ्य ठीक है और वे अपने परिवारों के संपर्क में हैं।
भारतीय दूतावास एमएससी एरीज जहाज के चालक दल के अन्य सदस्यों के हित में ईरान के अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है। इससे पहले, विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर ने इस मुद्दे पर ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्दोल्लाहियान से बातचीत की थी।