insamachar

आज की ताजा खबर

Return of Indian female cadet aboard cargo ship MSC Aries seized by Iranian Army
भारत

ईरानी सेना द्वारा जब्त मालवाहक पोत एमएससी एरीज पर सवार भारतीय महिला कैडेट की वतन वापसी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मालवाहक जहाज एमएससी एरीज़ के चालक दल में शामिल केरल की कैडेट एन टेसा जोसेफ आज दोपहर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई हैं। मंत्रालय ने कहा है कि तेहरान में भारतीय दूतावास और ईरान सरकार के सम्मिलित प्रयासों से यह सफलता मिली है। तेहरान में भारतीय दूतावास इस मामले से अवगत है और मालवाहक जहाज के शेष 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है। इन सदस्‍यों का स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है और वे अपने परिवारों के संपर्क में हैं।

भारतीय दूतावास एमएससी एरीज जहाज के चालक दल के अन्‍य सदस्‍यों के हित में ईरान के अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है। इससे पहले, विदेश मंत्री सुब्रहमण्‍यम जयशंकर ने इस मुद्दे पर ईरान के विदेश मंत्री आमिर अब्‍दोल्‍लाहियान से बातचीत की थी।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *