भारत

सर्बानंद सोनोवाल ने कृषि-लॉजिस्टिक्स के लिए 284.19 करोड़ रुपये की पीपीपी परियोजना को स्वीकृति दी

भारत की कृषि निर्यात और आयात क्षमताओं को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में, केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण (जेएनपीए) के लिए 284.19 करोड़ रुपये की लागत से ‘पीपीपी माध्यम से जेएनपीए में निर्यात-आयात सह घरेलू कृषि वस्तु-आधारित प्रसंस्करण और भंडारण सुविधा के विकास’ से जुड़ी परियोजना को स्वीकृति दे दी है।

जेएनपीए बंदरगाह 67,422 वर्ग मीटर के क्षेत्र में एक अत्याधुनिक कृषि सुविधा स्थापित करने जा रहा है। यह अग्रणी सुविधा रसद में अक्षमताओं को दूर करेगी, कई प्रबंधन व्यवस्थाओं में सुधार लाएगी और कृषि उत्पादों की सुरक्षा अवधि को बढ़ाएगी। अपेक्षित लाभों में कृषि वस्तुओं के लिए बेहतर मूल्य, रोजगार सृजन और कृषि क्षेत्र में समग्र विकास शामिल हैं। यह किसानों और निर्यातकों को सशक्त बनाएगा, मांग में वृद्धि करते हुए ग्रामीण विकास को बढ़ावा देगा।

केन्द्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय (एमओपीएसडब्ल्यू) एक मजबूत बुनियादी संरचना बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, इससे न केवल कृषि निर्यात क्षमताओं को बढ़ाया जाएगा बल्कि किसानों और ग्रामीण समुदायों की भी सहायता की जाएगी। जेएनपीए में इस ऑल-इन-वन कृषि सुविधा के विकास से रसद सुव्यवस्थित होगी, बर्बादी कम होगी और कृषि उत्पादों के बेहतर मूल्य मिलेंगे। यह हमारे किसानों को सशक्त बनाने और भारत के कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह सुविधा गैर-बासमती चावल, मक्का, मसाले, प्याज और गेहूं जैसी प्रमुख वस्तुओं के निर्यात को पूरा करेगी। जेएनपीए फ्रोजिन मीट उत्पादों और अन्य समुद्री उत्पादों के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार है, इसलिए नई सुविधा मुंबई से दूर के क्षेत्रों से मीट और समुद्री उत्पादों के निर्यातकों को भी सहायता प्रदान करेगी। विशेष रूप से छोटे निर्यातकों को बंदरगाह आधारित सुविधा से लाभ होगा, जिससे रसद, कंटेनर बुकिंग, कोल्ड चेन लॉजिस्टिक्स और निर्यात संचालन में उनकी क्षमताओं में सुधार होगा। अनुमानित निर्यात क्षमता वृद्धि में 1800 मीट्रिक टन का फ्रोजन स्टोर, 5800 मीट्रिक टन का कोल्ड स्टोर और अनाज, अनाज और सूखे माल के लिए 12,000 मीट्रिक टन की क्षमता वाले सूखे गोदाम शामिल हैं।

यह पहल किसानों को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है, तथा भविष्य की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए एक मिसाल कायम करती है जिसका उद्देश्य भारत की कृषि क्षमताओं को समर्थन देते हुए बढ़ावा देना है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में जेएनपीए देश का पहला प्रमुख बंदरगाह है जो 100 प्रतिशत लैंडलॉर्ड बंदरगाह है और सभी इसकी बर्थ पीपीपी आधार पर संचालित की जा रही हैं। जेएनपीए शीर्ष 100 वैश्विक बंदरगाहों (लॉयड्स लिस्ट की टॉप 100 बंदरगाह रिपोर्ट के अनुसार) में अग्रणी कंटेनर बंदरगाहों में से एक है।

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय महाराष्ट्र में, देश के सबसे बड़े बंदरगाहों में से एक वधावन बंदरगाह का भी विकास कर रहा है, जिसमें कुल लगभग 76,220 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। पालघर जिले में मौजूद वधावन को हर मौसम में कार्य करने योग्य ग्रीनफील्ड डीप ड्राफ्ट प्रमुख बंदरगाह के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड में प्रमुक बुनियादी ढांचा, टर्मिनल और अन्य वाणिज्यिक बुनियादी सुविधाओं का विकास शामिल होगा। प्रस्तावित वधावन बंदरगाह सरकार के लिए एक उच्च प्राथमिकता वाली पहल है और इसे 23 मिलियन टीईयू या 254 मिलियन टन के वार्षिक कार्गो को संभालने के लिए तैयार किया गया है, जिसमें 20,000 टीईयू तक के बड़े कंटेनर जहाजों को समायोजित करने के लिए 20 मीटर का प्राकृतिक ड्राफ्ट है। कार्य पूर्ण हो जाने के बाद, यह परियोजना विश्व के शीर्ष 10 सबसे बड़े बंदरगाहों में शामिल होगी।

महाराष्ट्र में अब तक सागरमाला से 232 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता के साथ 790 करोड़ रुपये की लागत वाली 16 परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। वर्तमान में, 1,115 करोड़ रुपये की लागत वाली 14 अतिरिक्त परियोजनाएं जारी हैं, जिन्हें इसी योजना से 561 करोड़ रुपये की सहायता मिल रही है।

Editor

Recent Posts

प्रधानमंत्री मोदी ने आज गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद गारू के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गरिमेला बालकृष्ण प्रसाद गारू के निधन पर शोक व्यक्त किया।…

11 घंटे ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हिसार में ब्रह्माकुमारी के राज्य स्तरीय अभियान ‘समग्र कल्याण के लिए आध्यात्मिक शिक्षा’ का शुभारंभ किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने हिसार में ब्रह्माकुमारी की स्वर्ण जयंती पर आज राज्य स्तरीय अभियान…

11 घंटे ago

प्रधानमंत्री मोदी ने आज केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के स्थापना दिवस पर इसके सभी कर्मियों को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के स्थापना दिवस पर इसके…

12 घंटे ago

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माधव नेशनल पार्क में ‘माधव टाइगर रिजर्व’ का लोकार्पण किया

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव ने माधव नेशनल पार्क में 'माधव टाइगर रिजर्व' का लोकार्पण…

14 घंटे ago

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में रेलवे संशोधन विधेयक 2024 पेश किया

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज रेलवे संशोधन विधेयक 2024 राज्यसभा में चर्चा और पारित…

14 घंटे ago

वानुअतु के प्रधानमंत्री ने ललित मोदी को जारी किया गया वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया

वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने देश के नागरिकता आयोग को आदेश दिया है कि…

17 घंटे ago