insamachar

आज की ताजा खबर

heatwave
अंतर्राष्ट्रीय मौसम

बांग्लादेश के कई हिस्‍सों में भीषण लू का कहर, 5 दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज बंद

बांग्लादेश के कई हिस्‍सों में भीषण लू चल रही है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। इससे ढाका, खुलना और राजशाही जिले प्रभावित हैं।

बांग्लादेश मौसम विभाग ने आज बताया कि चौदंगा में सर्वाधिक 42 दशमलव 2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

चौदंगा और पबना जिले में कल लू लगने से दो व्‍यक्तियों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लू चलने की चेतावनी दी है। संबंधित अधिकारियों ने 27 अप्रैल तक सभी स्‍कूल, मदरसा और कॉलेज बंद करने के निर्देश दिये हैं। ढाका विश्‍वविद्यालय ने ऑनलाइन कक्षा की घोषणा की है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *