insamachar

आज की ताजा खबर

Shri Amarnath Yatra During five days, more than 93 thousand three hundred pilgrims visited the Shivlingam in the holy cave
भारत

श्री अमरनाथ यात्रा: पांच दिनों के दौरान 93 हजार तीन सौ से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंगम के दर्शन किए

श्री अमरनाथ जी यात्रा का आज छठा दिन है। श्री अमरनाथ जी यात्रा दक्षिण कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में नुनवाना पहलगाम बेस कैंप और मध्‍य कश्‍मीर के गांदरबल जिले में बालतल बेस कैंप के दोहरे मार्गों से सुचारू रूप से चल रही है।

धार्मिक उत्‍साह के साथ पिछले पांच दिनों के दौरान 93 हजार तीन सौ से अधिक यात्रियों ने पवित्र गुफा में शिवलिंगम के दर्शन किए। प्रति दिन कई हजार यात्री श्रीनगर-जम्‍मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था के तहत जम्‍मू आधारित शिविर से निकलते हैं, जो कश्‍मीर क्षेत्र में अपने संबंध‍ित आधार शिविरों तक सुरक्षित पहुंच जाते हैं। देशभर से यात्री कश्‍मीर क्षेत्र में सभी प्रकार की व्‍यवस्‍थाओं, सुविधाओं और सुरक्षित वातावरण से प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करते हैं। इस वर्ष चल रही श्री अमरनाथ जी यात्रा में लाखों यात्रियों के भाग लेने की उम्‍मीद है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *