राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कुछ स्कूलों को आज सुबह ईमेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के जनसम्पर्क अधिकारी संजय त्यागी ने बताया कि ईमेल मिलते ही पुलिस की टीमें सभी जगहों पर पहुंच गई हैं। उन्होंने सभी स्कूलों और बच्चों की सुरक्षा का भी आश्वासन दिया। संजय त्यागी ने कहा कि पुलिस ईमेल के स्रोत का पता लगा रही है और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
insamachar
आज की ताजा खबर