insamachar

आज की ताजा खबर

Southwest monsoon is likely to reach Kerala today, two days before the scheduled date of June 1
भारत मौसम

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के तय तिथि पहली जून से दो दिन पहले आज केरल पहुंचने की संभावना

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के तय तिथि पहली जून से दो दिन पहले आज केरल पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि मॉनसून आज पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में पहुंच सकता है। मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने बताया कि दक्षिण अरब सागर, मालदीव और कोमोरिन, लक्षद्वीप, केरल तथा बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां भी अनुकूल हैं।

मौसम विभाग ने कल से अगले पांच दिनों में केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तथा माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। जून की पहली और दूसरी तारीख को तमिलनाडु और कर्नाटक में भी बारिश का अनुमान है। विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और ओडिशा में बारिश होने की संभावना है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *