स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 का चेन्नई से प्रक्षेपण किया
स्पेस जोन इंडिया ने मार्टिन समूह के सहयोग से भारत के पहले रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट रूमी-1 का चेन्नई से प्रक्षेपण किया है। 50 पीको उपग्रह और तीन क्यूब उपग्रहों को लेकर गए इस रॉकेट को मोबाइल ट्रेजेक्ट्री का इस्तेमाल कर प्रक्षेपित किया गया। इस रॉकेट ने लगभग 35 किलोमीटर ऊंचाई तक उडान भरी और यह कई प्रयोग करने के बाद कुछ ही क्षणों के भीतर पृथ्वी पर वापस लौट आया।
इस अभियान का नेतृत्व करने वाले इसरो अंतरिक्ष केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ.मायिलस्वामी अन्नादुरई ने कहा कि कार्यक्षमता बढाने और परिचालन लागत को कम से कम करने के लिए रॉकेट में तरल और ठोस ईंधन के मिश्रण का उपयोग किया गया।