खेल

खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की; राष्ट्रपति 17 जनवरी को पुरस्कार प्रदान करेंगी

युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा की। राष्ट्रपति पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगी।

समिति की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद, सरकार ने निम्नलिखित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, विश्वविद्यालय और संस्थाओं को पुरस्कार प्रदान करने का निर्णय लिया है:

  1. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार 2024
क्र. सं.खिलाड़ी का नामप्रतिस्‍पर्धा
1.श्री गुकेश डीशतरंज
2.श्री हरमनप्रीत सिंहहॉकी
3.श्री प्रवीण कुमारपैरा एथलेटिक्स
4.सुश्री मनु भाकरनिशानेबाजी
  1. खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार 2024
क्र. सं.खिलाड़ी का नामप्रतिस्‍पर्धा
सुश्री ज्योति याराजीएथलेटिक्स
सुश्री अन्नू रानीएथलेटिक्स
सुश्री नीतूमुक्केबाज़ी
सुश्री स्वीटीमुक्केबाज़ी
सुश्री वंतिका अग्रवालशतरंज
सुश्री सलीमा टेटेहॉकी
श्री अभिषेकहॉकी
श्री संजयहॉकी
श्री जरमनप्रीत सिंहहॉकी
श्री सुखजीत सिंहहॉकी
श्री राकेश कुमारपैरा-तीरंदाजी
सुश्री प्रीति पालपैरा एथलेटिक्स
सुश्री जीवनजी दीप्तिपैरा एथलेटिक्स
श्री अजीत सिंहपैरा एथलेटिक्स
श्री सचिन सरजेराव खिलारीपैरा एथलेटिक्स
श्री धरमबीरपैरा एथलेटिक्स
श्री प्रणव सूरमापैरा एथलेटिक्स
श्री एच होकाटो सेमापैरा एथलेटिक्स
सिमरन जीपैरा एथलेटिक्स
श्री नवदीपपैरा एथलेटिक्स
श्री नितेश कुमारपैरा-बैडमिंटन
सुश्री तुलसीमथी मुरुगेसनपैरा-बैडमिंटन
सुश्री नित्या श्री सुमति सिवानपैरा-बैडमिंटन
सुश्री मनीषा रामदासपैरा-बैडमिंटन
श्री कपिल परमारपैरा-जूडो
सुश्री मोना अग्रवालपैरा-निशानेबाजी
सुश्री रुबीना फ्रांसिसपैरा-निशानेबाजी
श्री स्वप्निल सुरेश कुसालेनिशानेबाजी
श्री सरबजोत सिंहनिशानेबाजी
श्री अभय सिंहस्क्वाश
श्री साजन प्रकाशतैराकी
श्री अमनकुश्ती
  1. खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) 2024
क्र. सं.खिलाड़ी का नामप्रतिस्‍पर्धा
श्री सुच्चा सिंहएथलेटिक्स
श्री मुरलीकांत राजाराम पेटकरपैरा-तैराकी
  1. खेल और खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार 2024
  2. नियमित श्रेणी:
क्र. सं.कोच का नामप्रतिस्‍पर्धा
श्री सुभाष राणापैरा-निशानेबाजी
सुश्री दीपाली देशपांडेनिशानेबाजी
श्री संदीप सांगवानहॉकी

बी. आजीवन श्रेणी:

क्र. सं.कोच का नामप्रतिस्‍पर्धा
श्री एस मुरलीधरनबैडमिंटन
श्री अर्मांडो एग्नेलो कोलाकोफ़ुटबॉल
  1. राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
क्र. सं.संस्था का नाम
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया

(vi) मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी 2024:

क्र. सं.विश्वविद्यालय का नाम
1चंडीगढ़ विश्वविद्यालयसमग्र विजेता विश्वविद्यालय
2लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, (पीबी)प्रथम रनर अप विश्वविद्यालय
3गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसरद्वितीय रनर अप विश्वविद्यालय

खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं।

‘मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार’ किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में किए गए शानदार और सर्वाधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है।

‘खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार’ पिछले चार वर्षों की अवधि में अच्छे प्रदर्शन तथा नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए दिया जाता है।

अर्जुन पुरस्कार (आजीवन) उन खिलाड़ियों को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खेलों में योगदान दिया है और सक्रिय खेल करियर से संन्यास लेने के बाद भी खेलों को बढ़ावा देने में योगदान देना जारी रखते हैं।

‘खेलों में उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार’ उन प्रशिक्षकों को दिया जाता है जो लगातार उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करते हैं तथा खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सक्षम बनाते हैं।

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले विश्वविद्यालय को मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (एमएकेए) ट्रॉफी दी जाती है।

इनके लिए आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए थे और खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों/संस्थाओं को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं आवेदन करने की अनुमति दी गई थी। इस वर्ष इन पुरस्कारों के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए, जिन पर भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वी. रामसुब्रमण्यम की अध्यक्षता वाली चयन समिति द्वारा विचार किया गया और इसमें प्रख्यात खिलाड़ी, खेल पत्रकारिता में अनुभव रखने वाले गणमान्‍य व्यक्ति और खेल प्रशासक शामिल थे।

Editor

Recent Posts

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में पुलिस ने तीन…

10 घंटे ago

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एनडीएमसी की ‘एग्जाम वॉरियर’ पहल में छात्रों से बातचीत की

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रधानमंत्री नरेंद्र…

10 घंटे ago

कोयला उत्पादन 1,039.59 MT के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा, पिछले वर्ष के कुल 969.07 MT की तुलना में 7.28 प्रतिशत की वृद्धि

कोयला मंत्रालय ने 2024 के लिए कोयला उत्पादन और प्रेषण में असाधारण प्रगति की है,…

10 घंटे ago

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में भारत की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजना का दौरा किया

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में…

10 घंटे ago

सिडनी टेस्ट: भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए

सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया के साथ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी क्रिकेट श्रृंखला के निर्णायक पांचवे और अंतिम टेस्‍ट…

12 घंटे ago

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजी चादर चढ़ाई गई

अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी…

12 घंटे ago