insamachar

आज की ताजा खबर

Sri Lanka's newly appointed Council of Ministers today took oath before President Anura Kumara Dissanayake at the Presidential Secretariat in Colombo
अंतर्राष्ट्रीय

श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने आज कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली

श्रीलंका के नवनियुक्त मंत्रिपरिषद ने आज कोलंबो स्थित राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के समक्ष शपथ ली। मंत्री मडंल में 22 सदस्य शामिल हैं।

श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के नेतृत्व वाली एनपीपी सरकार ने 22 सदस्‍यीय मंत्रिमंडल की शपथ ग्रहण के साथ ही विशेषज्ञता और ताजगी का मिश्रण सरकार में शामिल कर लिया है। दो तिहाई बहुमत प्राप्‍त करने के बाद, एनपीपी सरकार को उन सुधारों को लागू करने के लिए एक मजबूत जनादेश मिला है, जिनका वादा किया गया था।

हालाँकि, सरकार में अपेक्षाकृत कम अनुभव जो कि प्रमुख आलोचना थी, उसको डॉक्टरों, इंजीनियरों और वकीलों के मिश्रण वाले मंत्रिमंडल को तैयार करके संतुलित किया गया है। मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या और विजिता हेराथ शामिल हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *