भारत

11 राज्यों के छात्रों ने आपदाओं से निपटने के लिए विश्वसनीय नवीन प्रौद्योगिकी समाधानों की तलाश में ITU-WTSA रोबोटिक्स चैलेंज में भाग लिया

नई दिल्ली में आयोजित की जा रही अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए-2024) में रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज का आयोजन किया गया। यह एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय कार्यक्रम है, जिसे एआई फॉर गुड इम्पैक्ट इंडिया के भाग के रूप में आयोजित किया जा रहा है, और यह एआई फॉर गुड ग्लोबल समिट 2025 के दौरान जिनेवा में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए एक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है। इस कार्यक्रम में युवा इनोवेटर्स ने रोबोटिक्स और कोडिंग में अपने कौशल का प्रदर्शन किया।

कुल 120 टीमों ने आवेदन किया था, जिनमें से 51 को रोबोटिक्स फॉर गुड यूथ चैलेंज में अपने रोबोटिक्स समाधान प्रस्तुत करने के लिए चुना गया। प्रतियोगिता का विषय आपदा प्रबंधन था और जूनियर और सीनियर श्रेणियों के विजेता जुलाई 2025 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए जिनेवा जाएंगे। प्रतियोगिता के उद्देश्य इस प्रकार हैं-

  • सभी छात्रों को रोबोटिक्स और कोडिंग सीखने में समावेशिता को बढ़ावा देना।
  • स्थायी लक्ष्यों के साथ जुड़े मिशनों को पूरा करने के लिए रोबोट को डिज़ाइन, निर्माण और प्रोग्राम करना।
  • टीमवर्क, समस्या-समाधान और स्थायी पद्धति को प्रोत्साहित करना।

प्रतिभागियों के लिए पहली चुनौती एक रोबोटिक्स प्रणाली का निर्माण करना था जो भूकंप पीड़ितों की जान बचा सके। एक वास्तविक भूकंप की नकल करने के लिए मिथ्याभ्यास किया गया जिसमें रोबोट को लोगों की जान बचाने और पीड़ितों को आश्रय स्थलों और अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए प्रोग्राम किया गया था।

इस कार्यक्रम में टॉमस लामनौस्कास- उप महासचिव आईटीयू, डॉ. नीरज मित्तल; सचिव, दूरसंचार विभाग; सीज़ो ओनो, निदेशक दूरसंचार मानकीकरण ब्यूरो (टीएसबी) आईटीयू; मनीष सिन्हा, डिजिटल संचार आयोग के सदस्य (वित्त) ने मुख्य रूप से भाषण दिए। अन्य विशेष अतिथियों में डोरेन बोगदान-मार्टिन महासचिव, आईटीयू, प्रो. एस. के. साहा, परियोजना निदेशक, आई-हब फाउंडेशन फॉर कोबोटिक्स (आईएचएफसी) शामिल हैं।

चैलेंज का समापन एक पुरस्कार समारोह के साथ हुआ, जिसमें सीनियर श्रेणी में विजेता “दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, दिल्ली” की टीम “एआई पायनियर्स” थी और जूनियर श्रेणी का पुरस्कार “संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल, कोइराजपुर, वाराणसी, उत्तर प्रदेश (यूपी)” की टीम “रेस्क्यू रेंजर्स” को मिला।

आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए 2024: वैश्विक दूरसंचार के भविष्य को आकार देना

आज के कार्यक्रमों ने सामाजिक भलाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। विविध हितधारकों को एक साथ लाकर, डब्ल्यूटीएसए 2024 महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों को संबोधित करने वाले नवाचार का मार्ग प्रशस्त करना जारी रखा।

Editor

Recent Posts

CCI ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. की कुछ हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने रेमन इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा स्पीड जेवीको एस.ए.आर.एल. (टारगेट) की…

5 दिन ago

भारत और आर्मेनिया के बीच बातचीत और सहयोग ने साझेदारी के नए रास्ते खोले हैं: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर में आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के…

5 दिन ago

DPIIT ने विनिर्माण स्टार्टअप को सलाह देने के लिए टैली सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप्स को सशक्त बनाने के लिए, उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग…

5 दिन ago

DPIIT ने स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने और नवाचार को प्रोत्साहन देने के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने विश्व स्तरीय बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के…

5 दिन ago

उत्तर-पश्चिम भारत में शीतलहर और तेज हुई, कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक गिरा

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भीषण शीत लहर का…

6 दिन ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी करते हुए फॉलो-ऑन का खतरा टाला

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी का तीसरा क्रिकेट टेस्‍ट मैच ब्रिस्‍बेन में…

6 दिन ago