insamachar

आज की ताजा खबर

Supreme Court asked the Shahi Jama Masjid Committee of Sambhal to approach the High Court in the mosque survey case
भारत

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संभल की शाही जामा मस्जिद समिति को मस्जिद सर्वेक्षण मामले में उच्च न्यायालय जाने को कहा

सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संभल की स्‍थानीय अदालत से कहा है कि वह चंदौसी में शाही जामा मस्जिद के खिलाफ मुकदमे की सुनवाई तब तक न करे, जब तक कि सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में सुनवाई नहीं हो जाती। सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने मस्जिद समिति को इस मामले में इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय में याचिका दायर करने को कहा है।

न्‍यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि मस्जिद का सर्वेक्षण करने वाले एडवोकेट कमिश्नर की रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में रखा जाए और इसे बीच में न खोला जाए।

न्‍यायालय मस्जिद समिति द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जिसमें 19 नवंबर को पारित स्‍थानीय न्‍यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है। स्‍थानीय न्‍यायालय ने एडवोकेट कमिश्नर को मस्जिद का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *