insamachar

आज की ताजा खबर

T20 World Cup America upsets Pakistan by defeating them in Super Over
खेल

T20 विश्व कप: अमेरिका ने सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर किया उलटफेर

आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में कल रात मेजबान अमरीका ने पाकिस्‍तान को रोमांचक मुकाबले में सुपर ओवर में पांच रन से हरा दिया।
कल रात डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में इस बार के टी-20 विश्व कप का पहला बडा उलटफेर देखने को मिला। अमरीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला टाई पर समाप्त होने के बाद, अमरीका ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की।

पहले क्षेत्ररक्षण करते हुए, अमरीका ने पाकिस्तान को 159 रनों पर रोक दिया। इस के बाद बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर स्कोर बराबर कर लिया। फिर हुए सुपर ओवर में अमरीका ने 1 विकेट पर 18 रन बनाए। जिसके जबाव में पाकिस्तान एक विकेट पर 13 रन ही बना सका।

कल दूसरे मैच में बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में स्कॉटलैंड ने नामीबिया को पांच विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। आज शाम न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में कनाडा का मुकाबला आयरलैंड से होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *