insamachar

आज की ताजा खबर

Today's latest news news paper, today's newspaper Hindi – 5 January 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 5 जनवरी 2025

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कल लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाए रहने को लगभग सभी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है। दैनिक भास्‍कर की सुर्खी है- नौ घंटे तक दृश्‍यता शून्‍य रही 45 फ्लाइट रद्द। दैनिक जागरण का कहना है कोहरे के साये में डूबा एन सी आर। पत्र के अनुसार इस सीजन में पहली बार इतना घना कोहरा रहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना कि सभी सम्प्रदाय और धर्म के लोग देश के लिए मिल कर काम करे अमर उजाला की पहली खबर है।

दिल्‍ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए भाजपा की कल पहली सूची जारी होने को सभी अखबारों ने प्रमुखता से दिया है।

जाने माने वैज्ञानिक राज गोपाल चिदंबरम के निधन पर हिंदुस्‍तान की सुर्खी है- उन्होंने दो परमाणु परिक्षण में निभाई अहम भूमिका पत्र आगे लिखता है मिसाइल मैन ए. पी. जे. अब्‍दुल कलाम के साथ ऑपरेशन शक्ति को दिया था अन्जाम।

एन.डी.एम.सी.द्वारा परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए दिल्‍ली में आर्टथॉन के आयोजन को नवभारत टाइम्‍स ने सचित्र देते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री के भाषणों की किताब एग्‍जाम वॉरीयर के विभिन्‍न मंत्रो की थीम पर आधारित कला महोत्‍सव का आयोजन किया गया।

इसरो को अंतरीक्ष में फसल उगाने में मिली सफलता हरिभूमि की यह खबर ध्‍यान खिंचती है। पत्र कहता है कि अंतरीक्ष में भेजा गया लोबिया चार दिन में अंकुरित हुआ। दैनिक जागरण ने इसे बॉक्‍स में देते हुए लिखा है भारत ने पहली बार अंतरि‍क्ष में जीवन को अं‍कुरित करने में सफलता हासिल की।

सोशल मीडिया कंपनी ही अभिभावकों से लेंगी बच्‍चों के अकाउंट की मंजूरी दैनिक भास्‍कर की खबर है। पत्र ने लिखा है कि सरकार ने डेटा संरक्षण एक्‍ट का मसौदा जारी किया है जिसके अनुसार 18 साल से कम के यूजर्स को इन प्‍लेटफॉर्म पर बने रहने के लिए माता-पिता की अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ पर दैनिक भास्‍कर का विशेष आलेख है यह देवों का अमृत कुंभ जागृत करने का महापर्व है। पत्र कहता है कुंभ के दौरान गंगा यमुना और अदृश्‍य सरस्‍वती की त्रिवेणी की छटा आद्वितीय होती है। राजस्‍थान पत्रिका का कहना है महाकुंभ में पूजा, आश्रय और भीड प्रबंधन होगा अपूर्व। जल थल और नभ में होगी जबरदस्‍त सुरक्षा व्‍यवस्‍था।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *