भारत सरकार के दूरसंचार विभाग की तकनीकी शाखा, दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र ने उन्नत दूरसंचार प्रौद्योगिकियों और वैश्विक मानकीकरण गतिविधियों में संयुक्त अध्ययन, अनुसंधान और तकनीकी योगदान पर सहयोग करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस साझेदारी का उद्देश्य भारत-विशिष्ट मानकों और परीक्षण संरचनाओं को विकसित करना, 6जी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), एनजीएन, वीओआईपी जैसी भविष्य की नेटवर्क तकनीकों का पता लगाना और आईटीयू-टी (अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ – दूरसंचार मानकीकरण सेक्टर) अध्ययन समूहों में भारत की भागीदारी को बढ़ाना है।
दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र के उप महानिदेशक (मोबाइल प्रौद्योगिकी) अमित कुमार श्रीवास्तव और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई के डीन (आर एंड डी) प्रो. सचिन पटवर्धन द्वारा 7 नवंबर, 2025 को वरिष्ठ उप महानिदेशक एवं प्रमुख (दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र) सैयद तौसीफ अब्बास, उप महानिदेशक (डब्ल्यूआर टीईसी) मुंबई जितेंद्र बी. चव्हाण और ईई विभाग, आईआईटीबी, आईआईटी मुम्बई प्रो. प्रसन्ना एस. चापोरकर की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
यह साझेदारी टीईसी के लिए अगली पीढ़ी के दूरसंचार और मानकीकरण गतिविधियों पर आईआईटी मुम्बई के साथ मिलकर काम करने के लिए एक औपचारिक ढांचा तैयार करती है।
सहयोग के प्रमुख क्षेत्र:
इस साझेदारी का उद्देश्य स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास में तेजी लाना और आईटीयू तथा 3जीपीपी जैसे वैश्विक मानकीकरण निकायों में भारत के योगदान को मजबूत करके वैश्विक मानकीकरण प्रक्रियाओं में भारत के प्रभाव को बढ़ाना है।
यह सहयोग दूरसंचार क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान, डिजाइन और विनिर्माण को मजबूत करके आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाएगा – भारत-विशिष्ट मानकों, परीक्षण ढांचों और घरेलू समाधानों का विकास करेगा जो राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे, महत्वपूर्ण संचार इंफ्रास्ट्रक्चर को सुरक्षित करेंगे और आयात पर निर्भरता को कम करेंगे।
टीईसी के बारे में
दूरसंचार इंजीनियरिंग केंद्र (टीईसी), भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (डीओटी) की तकनीकी शाखा है। टीईसी भारत में दूरसंचार उपकरणों और नेटवर्क के लिए तकनीकी मानकों, विनिर्देशों और अनुरूपता मूल्यांकन से जुड़ी आवश्यकताओं को तैयार करता है, जिससे अंतर-संचालनीयता, गुणवत्ता और वैश्विक सर्वोत्तम प्रणालियों के साथ तालमेल सुनिश्चित होता है। टीईसी आईटीयू-टी, आईटीयू-आर जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करता है और वैश्विक मानकीकरण गतिविधियों के लिए राष्ट्रीय कार्य समूहों का समन्वय करता है।
आईआईटी मुम्बई के बारे में
भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित संस्थान के रूप में मान्यताप्राप्त भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुम्बई (आईआईटी बॉम्बे) अपनी उच्च-गुणवत्ता वाली शिक्षा और विज्ञान, इंजीनियरिंग, डिजाइन, प्रबंधन और मानविकी के विभिन्न क्षेत्रों में अत्याधुनिक अनुसंधान के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। एनजीएन, दूरसंचार कोर नेटवर्क, 5जी/6जी प्रौद्योगिकियों, दूरसंचार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी अनुप्रयोगों और प्रसारण में संयोजन सहित दूरसंचार नेटवर्क के लिए सिग्नलिंग से जुड़ी आवश्यकताओं और प्रोटोकॉल में इसकी मजबूत शैक्षणिक और अनुसंधान क्षमताएं हैं।
भारत में पिछले एक दशक में तपेदिक के कुल मामलों में 21 प्रतिशत की कमी…
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने आज कनाडा के नियाग्रा में जी-7 विदेश मंत्रियों की…
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना कल होगी। वोटों की गिनती 38 जिलों के 46…
बोत्सवाना आज प्रोजेक्ट चीता के अंतर्गत भारत में चीतों को स्थानांतरित करने के लिए सौंपेगा।…
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की निर्यात प्रतिस्पर्धा -…
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज की बैठक में सिजियम, ग्रेफाइट,…