राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि, पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 77वीं पुण्यतिथि है। इस अवसर पर राष्ट्र आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। यह दिन शहीद दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। नई दिल्ली में राजघाट स्थित गांधीजी की समाधि पर आज सुबह सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की जाएगी। राष्ट्र प्रतिवर्ष तीस जनवरी को महात्मा गांधी के जीवन और विरासत का स्मरण करता है। गांधी जी आजादी के लिए भारतीय संघर्ष के प्रेरणास्रोत थे।
पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श देशवासियों को विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं। प्रधानमंत्री ने देश के लिए शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनकी सेवा और बलिदान को याद किया।