insamachar

आज की ताजा खबर

Today is the last day of campaigning for the third and final phase of assembly elections in Jammu and Kashmir
चुनाव भारत

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा। इस चरण में मंगलवार को 40 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल जम्‍मू में एक जनसभा में कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर के लोग अपने बच्‍चों के बेहतर भविष्‍य के लिए शांति चाहते हैं। उन्‍होंने कहा कि पिछले दो चरण में भारी मतदान इसका प्रमाण है। उन्‍होंने कहा कि केन्‍द्र सरकार ने पिछले दस वर्षों में जम्‍मू का तेजी से विकास किया है।

पूर्व मुख्‍यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्‍यक्ष गुलाम नबी आजाद ने जम्‍मू में अनुच्‍छेद 370 के मुद्दे पर नेशनल कान्‍फ्रेंस और कांग्रेस पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जम्‍मू के बिश्‍नाह में एक रैली में कहा कि क्षेत्रिय संसाधनों का फायदा बाहर के लोगों को मिल रहा है। इस चरण में बांदीपुरा एक महत्‍वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र है। एक रिपोर्ट-

बांदीपुर उत्तरी कश्मीर का एक प्रमुख विधानसभा क्षेत्र है। जहां एक महिला प्रत्याशी सहित 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनके भाग्‍य का फैसला एक अक्टूबर को तीसरे चरण में होगा। चुनाव प्रचार जोरो पर है और प्रत्याशी अधिक से अधिक मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। चुनाव आयोग ने इस क्षेत्र में 144 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें से पांच पिंक मतदान केंद्र भी है। जिनका प्रबंध पूरी तरह से महिला मतदान कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। प्रशासन द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए स्विप के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं, ताकि इस क्षेत्र में एक अच्छा मतदान प्रतिशत दर्ज किया जाए।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *