insamachar

आज की ताजा खबर

Election Commission will issue notification for Delhi Assembly elections today
चुनाव भारत

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापस लेने का आज अंतिम दिन है। 70 सीटों की विधानसभा के लिए 719 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सबसे अधिक 23 उम्‍मीदवार नई दिल्‍ली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से, जबकि सबसे कम 5 उम्‍मीदवार पटेल नगर और कस्‍तूरबा नगर सीटों से हैं। मुख्‍य चुनाव अधिकारी के अनुसार एक हजार पांच सौ 22 नामांकन पत्रों में से 477 रद्द कर दिए गए हैं। दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को होगा और मतगणना 8 फरवरी को होगी।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से दिल्ली पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में 397 मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने एक बयान में बताया कि 15 करोड़ रुपये मूल्‍य के 212 गैर-लाइसेंसी हथियार, करीब 36 हजार लीटर शराब और 75 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *