insamachar

आज की ताजा खबर

World Telecommunication and Information Society Day
अंतर्राष्ट्रीय वायरल न्यूज़

आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है

आज विश्‍व दूरसंचार एवं सूचना सोसायटी दिवस है। इंटरनेट तथा अन्‍य सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग करने की संभावनाओं के प्रति जागरुकता बढाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। देश आज डिजिटल क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रुप में उभरने और अपने नागरिकों को सशक्‍त बनाने की महत्‍वपूर्ण डिजिटल यात्रा का उत्‍सव मना रहा है।

हाल के वर्षों में भारतीय दूरसंचार क्षेत्र महत्‍वपूर्ण विकास और एक परिवर्तनकारी युग के चरण को स्‍थापित करने का साक्षी बना है। आज भारत 4जी तकनीक में छह लाख से अधिक गांवों और 5जी के स्‍टेशन ट्रांसीवर में लगभग चार लाख 42 हजार लोगों सहित 99 प्रतिशत लोगों की पहुंच इस तकनीक तक बना चुका है। अभूतपूर्व डेटा उपभोग, अधिक संख्‍या में इसके उपयोगकर्ता तथा नीति अनुकूल पर्यावरण से संचालित देश औद्योगिक विकास और स्‍टार्टअप नवाचार को बढावा दे रहा है। दूरसंचार विभाग विश्‍व स्‍तरीय दूरसंचार पारिस्थितिकी तंत्र निर्मित करने के प्रति रणनीतिक अंतरराष्‍ट्रीय साझेदारी और सहयोग भी स्‍थापित कर रहा है। यह प्रयास वैश्विक संपर्क को बढावा देगा। यह डिजिटल नवाचार और अवसंरचना में भारत को एक वैश्विक नेता बनाने में भी सहायक होगा।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *