insamachar

आज की ताजा खबर

Akhbar Hindi – 12 October 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 12 अक्टूबर 2025

अमरीका के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प द्वारा चीन पर सौ फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा आज सभी समाचार पत्रों की पहली सुर्खी बनी है। हिन्‍दुस्‍तान लिखता है- चीन पर और सौ फीसदी शुल्‍क लगाने का ऐलान, नवम्‍बर से लागू होगा टैरिफ।

ऑनलाइन ठगी का केन्‍द्र बने राजस्‍थान, गुजरात के शहर, मेवात- भरतपुर, जोधपुर-बाडमेर समेत कई इलाकों पर पुलिस की नजर- जनसत्‍ता की सुर्खी है।

83 प्रतिशत बच्‍चों के मन-मस्तिष्‍क पर स्‍मार्ट फोन का कब्‍जा, परेशान माता-पिता कर रहे हैं नित नए उपाए-राजस्‍थान पत्रिका की सुर्खी है।

वहीं हिन्‍दुस्‍तान ने उत्‍तराखण्‍ड में मुश्किल बन रही पढ़ाई की राह से जुड़ी ख़बर प्रकाशित की है। पत्र लिखता है- पहाड़ों में जंगली जानवर रोक रहे स्‍कूली बच्‍चों की राह, वन विभाग ने राज्‍यभर में संवेदनशील गांवों में कराया था सर्वे, उठाए जा रहे ऐहतियाती कदम।

पहाड़ों पर हिमपात से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, दक्षिणी राज्‍यों में भारी बारिश- अमर उजाला की ख़बर है। पत्र लिखता है- उत्‍तराखण्‍ड में केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में दो फीट तक जमी बर्फ, रात का पारा शून्‍य की ओर।

रात में भी सूरज की रोशनी लाने की तैयारी में अमरीकी स्‍टार्टअप, वैज्ञानिक बोले, ये चन्‍द्रमा से भी ज्‍यादा प्रकाश देगा-दैनिक भास्‍कर की ख़बर है।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *