insamachar

आज की ताजा खबर

Akhbar Hindi – 4 October 2025
वायरल न्यूज़

आज की ताजा खबर न्यूज़ पेपर, आज का अखबार हिंदी – 4 अक्टूबर 2025

सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और वायु सेना प्रमुख अमरप्रीत सिंह का बयान आज के अखबारों में छाया हुआ है। अमर उजाला लिखता है- जनरल द्विवेदी ने कहा- दुनिया के नक्‍शे में रहना है तो आतंक को बढ़ावा देना बंद करे पाकिस्‍तान। लोकसत्‍य की सुर्खी है- पाक को चेतावनी-नक्‍शे से मिटा देंगे नामोनिशां। दैनिक भास्‍कर ने एयर फोर्स चीफ के हवाले से लिखा है- पाकिस्‍तान का भारतीय जेट गिराने का दावा मनोहर कहानियां। हमने पाक के तेरह जेट मार गिराए, इनमें अमेरिकी एफ-16, चीनी जेएफ-17 भी। जनसत्‍ता की भी ऐसी ही सुर्खी है।

पंजाब केसरी की सुर्खी है- पुतिन ने की मोदी की जमकर तारीफ कहा- वे अमेरिका के आगे नहीं झुकेंगे।

भारत झटकों के दौर में भी मजबूती से खड़ा-वित्‍तमंत्री का बयान हिन्‍दुस्‍तान की पहली हेडलाइन है।

राजस्‍थान पत्रिका ने कफ सिरप से मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में बच्‍चों की मौत के बाद केन्‍द्र सरकार की सलाह दी है- दो साल तक के बच्‍चों को न दें खांसी की दवा। देशबन्‍धु ने कहा है- नकली कफ सिरप बनी काल।

अमरीका की एक टेक कंपनी द्वारा भारत से काम कर रहे कई कर्मचारियों को चार मिनट की वर्चुअल कॉल में निकाल दिए जाने की खबर देते हुए राजस्‍थान पत्रिका लिखता है- एच-1बी वीजा फीस और भविष्‍य की आशंकाओं ने बढ़ाई चिन्‍ता।

अमर उजाला ने पहले पन्‍ने पर लिखा है- गुलमर्ग व सिंथन में मौसम की पहली बर्फबारी कल से और हिमपात के आसार, नि‍चले इलाकों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड।

LEAVE A RESPONSE

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *