हमीदा बानो: भारत की ‘पहली’ महिला पहलवान का अविश्वसनीय जीवन
हमीदा बानो ने पुरुष पहलवानों से शादी करने की पेशकश की, “मुझे एक मुकाबले में हराओ और मैं तुमसे शादी कर लूंगी।”उस समय की समाचार रिपोर्टों के अनुसार, यह एक असामान्य चुनौती थी जो बानू ने – जो उस समय लगभग 30 वर्ष की थी – फरवरी 1954 में पुरुष पहलवानों को जारी की थी।
पढ़े हमीदा बानो के बारे में: https://www.bbc.com/news/world-asia-india-65630615