भारत द्वारा ना-पाक पाकिस्तान के हमलों को फिर नाकाम करने की खबर सभी अखबारों ने प्रमुखता से दी है। राष्ट्रीय सहारा के शब्द हैं- पाकिस्तान ने दागे 400 ड्रोन, भारत ने किए नाकाम। पंजाब केसरी की सुर्खी है- तुर्की में बने ड्रोन कुछ काम नहीं आए, 26 शहर थे निशाने पर, भारत का जबरदस्त पलटवार। जनसत्ता ने विदेश मंत्रालय के हवाले से लिखा है- ड्रोन भेजने का मकसद भारत की वायु रक्षा प्रणालियों की जानकारी लेना था। दैनिक भास्कर ने लिखा है- भारत के आगे पस्त पाकिस्तान, अपने नागरिकों को ढाल बना रहा और हमारे नागरिकों को निशाना। पत्र ने कायराना हरकत शीर्षक से लिखा है- सीमा पर नागरिक विमान उड़ा रहा पाकिस्तान ताकि इन्हें नुकसान हो तो भारत पर दोष मढ़ सके। हिन्दुस्तान की खबर है- आसमानी कवच की मजबूती अब जान माल बचा रही, मोदी सरकार ने बीते एक दशक में रणनीति के तहत देश की वायु रक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित किया है।
insamachar
आज की ताजा खबर